राम भक्तों के लिए तोहफा, शुरु हुई बस सर्विस, देखें वीडियो

राम भक्तों के लिए तोहफा, शुरु हुई बस सर्विस, देखें वीडियो

पंचकूला : 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और थोड़े दिन बाद ही पंचकूला रोडवेज के द्वारा पंचकूला से अयोध्या श्री राम मंदिर के लिए सीधी बस सर्विस शुरू की है । इस बस सर्विस का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने नारियल फोड़ कर और हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर पंचकूला हरियाणा रोडवेज के जीएम भी मौजूद रहे। हफ्ते में 3 दिन पंचकूला से सीधा अयोध्या श्री राम मंदिर के लिए यह बस चलेगी और जरूरत पड़ी तो इस बस का समय भी बढ़ाया जा सकता है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा पंचकूला से श्री राम मंदिर अयोध्या के लिए बस सर्विस का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि करीब 900 किलोमीटर का सफर तय कर यह बस पंचकूला से अयोध्या श्री राम मंदिर में भक्तों को दर्शन करवाएगी। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुशी की बात है कि पंचकूला डिपो से पहली बस अयोध्या श्री राम मंदिर के लिए रवाना हुई है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा उनका भी मन है कि इस बस में अयोध्या दर्शन के लिए जाए। लेकिन आदेश है कि पहले राम भक्त अयोध्या में माता टेकेगें और वीआईपी लोगों के जाने से सुरक्षा में फर्क पड़ता है। जिसके चलते वह बाद में राम मंदिर अयोध्या जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह सेवा हफ्ते में 3 दिन चलेगी और जरूरत पड़ने पर इसको पूरा सप्ताह भी किया जाएगा और ज्यादा जरूरत पड़े तो बसें भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राम भक्तों के लिए एक बड़ी सौगात है। इस बस से जो भी अयोध्या श्री राम मंदिर में जाना चाहते हैं उनके लिए सुविधा मिलेगी। एक बड़ा तोहफा हरियाणा परिवहन के द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनका भी मन है कि वह अयोध्या श्री राम मंदिर में जाएं। लेकिन सुरक्षा के मध्य नजर वह अभी नहीं जा सकते। क्योंकि पहले राम भक्तों के लिए दर्शन करेगे। वीआईपी लोगों के जाने से सुरक्षा भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि पहली ट्रेन 8 फरवरी को हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए जाएगी।