पंजाब : पूर्व सरपंच के बेटे से मांगी 4 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की दी धमकी

पंजाब : पूर्व सरपंच के बेटे से मांगी 4 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की दी धमकी

फरीदकोट : जिले के एक पूर्व सरपंच के बेटे से दो आरोपियों ने फोन, वीडियो व ऑडियो कॉल कर 4 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती न देने की शर्त पर पूरे परिवार को जान से मारने की बार-बार धमकी दी। फिरौती की घटना पर पीड़ित के पिता पूर्व सरपंच की शिकायत पर थाना सदर फरीदकोट पुलिस ने आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।गांव पक्का के पूर्व सरपंच परमजीत सिंह पुत्र बख्शी सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वह गांव का पूर्व सरपंच है। खेती के साथ-साथ डेयरी भी चलाता है। 4 अगस्त को उसके बेटे को किसी ने फोन करके धमकियां देते हुए चार लाख की फिरौती की मांग की। इसके बाद फिरौती मांगने वाला बार-बार फोन करके धमकियां देने लगा।

उसके बाद आरोपी अपना चेहरा छिपाकर वीडियो कॉल करके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। जब शिकायतकर्ता ने पता लगाया तो पता चला के संदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी कोटकपूरा और निशान सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी भाणा धमकाकर पैसों की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी संदीप सिंह गांव की लड़कियों से छेड़छाड़ करता था । जिस पर उसने गांव की लड़कियों का पक्ष लिया था और इसी रंजिश में आरोपियों ने फिरौती की मांग की। थाना सदर फरीदकोट के ASI चमकौर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर दो आरोपियों को नामजद कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।