अब कार-बाइक पर जात-पात का नाम लिखने पर होगी कार्रवाई, जाने मामला

अब कार-बाइक पर जात-पात का नाम लिखने  पर होगी कार्रवाई, जाने मामला
लखनऊ: गाड़ियों में अपनी जाति का नाम लिखना और फिर तफरी करना पुराना किस्सा है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की पुलिस इस तरह की हरकतों पर लगाम लगाने का मूड बना चुकी है। यूपी यातयात और परिवहन विभाग ने साफ कर दिया है कि अब अगर किसी वाहन में जातिसूचक शब्द लिखे माये गए तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा साथ ही मालिक पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाहनों पर जातिसूचक शब्दों को लेकर हाल ही में सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब परिवहन विभाग और यातायात पुलिस जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर कार्रवाई की तैयारी में लगी है। 
भारत सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को साल 2020 में कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया था। इसके बाद दिसंबर 2020 में परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) ने प्रवर्तन अधिकारियों के लिए एक आदेश जारी कर कार्रवाई के लिए कहा था। इसी क्रम में लखनऊ आरटीओ की ओर से वर्ष 2021 में 41 वाहनों का चालान किया गया, जिन पर जातिसूचक शब्द लिखे थे।