पंजाबः डिप्टी कमिश्नर के घर ED की रेड, देखें वीडियो

पंजाबः डिप्टी कमिश्नर के घर ED की रेड, देखें वीडियो

फिरोजपुरः पंजाब में आज ईडी की टीम द्वारा कई जगहों पर रेड की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 2016 में हुए अमरूद घोटाले के सिलसिले में आज ईडी ने फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर राजेश थिमन के घर पर छापेमारी की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6ः30 बजे हुई रेड के बाद फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान को ईडी की टीम अपने साथ ले गई है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने फिरोजपुर के डीसी राजेश धीमान और ईडी के अकाउंटेंट के पटियाला स्थित आवास पर भी एक साथ छापेमारी की है। 

ईडी के अकाउंटेंट की पत्नी भी इस मामले में आरोपी है। अमरूद घोटाला 130 करोड़ रुपये से अधिक के गबन से जुड़ा है। आरोप है कि कुछ व्यक्तियों ने अधिक मुआवजा प्राप्त करने के लिए ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) द्वारा अधिग्रहण की जाने वाली जमीन पर अधिक घनत्व में अमरूद के पेड़ लगाए थे। ताकि फलदार वृक्ष वाली जमीन का मुआवजा ऊंची दर पर मिल सके। आरोप है कि जिन लोगों ने जमीन पट्टे पर ली, उन लोगों ने प्रति एकड़ 2,000 से 2,500 पेड़ दिखाए, जो पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की प्रति एकड़ 132 पेड़ों की सिफारिश से अधिक थीं।