पंजाबः घर का ताला तोड़कर कीमती सामान और नकदी लेकर चोर हुए फरार

पंजाबः घर का ताला तोड़कर कीमती सामान और नकदी लेकर चोर हुए फरार

अबोहरः शहर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला नई आबादी गली नंबर 20 से सामने आया है। जहां चोरों ने घर में वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, चोर विधवा औरत के घर का ताला तोड़कर घर से कीमती सामान और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित राधा देवी ने बताया कि उसके पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है और वह घर पर अकेली ही रहती है और लोगो के घरों में काम कर अपना जीवन बसर कर रही है।

कल रात वह अपने घर को ताला लगाकर शहर में ही रहने वाली अपनी बहन के घर जागरण पर गई थी। इस दौरान चोर घर के मेन गेट का तोड़कर घर में घुसे। चोर घर से सारा घरेलू सामान व बर्तन और उसकी पेंशन चुरा ले गए। पीड़ित ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे जब वह घर आई तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था कमरों में भी सारा सामान बिखरा हुआ था। जहां से खाना बनाने वाले बर्तन भी गायब थे। महिला ने बताया कि गत दिवस ही वह अपनी बुढ़ापा पेंशन के 1500 रुपए लेकर आई थी जो कि चोर उसे भी चुरा ले गए।मामले की सूचना सिटी टू की पुलिस को दे दी गई है।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे कैमरों की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद डॉ. मुकेश ने बताया कि नई आबादी और राजीव नगर में पिछले छह माह में करीब 8-10 चोरी की घटनाएं हो चुकी है इस क्षेत्र में क्राइम दिनों दिन बढ रहा है क्योंकि असामाजिक तत्वों में दिल में पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है। वह कई बार पुलिस अधिकारियों को इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। अब वे शीघ्र ही एसएसपी से मिलकर इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग करेंगें।