पंजाबः लापता PRTC बस के अवशेष सहित ड्राइवर की मिली लाश, सतलुज नदी पर बना पुल बहा, देखें वीडियो

पंजाबः लापता PRTC बस के अवशेष सहित ड्राइवर की मिली लाश, सतलुज नदी पर बना पुल बहा, देखें वीडियो

लुधियानाः भाखड़ा ब्यास बांध प्रबंधन की तरफ से अगले तीन दिनों तक पानी ना छोड़ने के फैसले के बाद राज्य में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन रात के समय भी जारी रहा। बाढ़ के कारण 14 जिलों के 1058 गांव प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा रोपड़ जिले में हालात खराब हैं। वहीं चंडीगढ़ से मनाली गई PRTC की बस के अवशेष ब्यास से मिल गए हैं। बस में ड्राइवर की लाश भी मिली है, लेकिन बस का कंडक्टर लापता है। इसके साथ ही फिरोजपुर में सतलुज नदी पर बना हजारे वाला पुल बह गया है।

जिसके चलते दो दर्जन के करीब गांव प्रभावित हुए हैं। फिरोजपुर में हालात बिगढ़ते जा रहे हैं, इस समय यहां 60 के करीब गांव पानी में ढूब चुके हैं। पूर्व भाजपा विधायक सुखपाल सिंह नन्नू रुकनेवाला गांव में सेना के जवानों के साथ आसपास की बस्तियों में फंसे लोगों को पानी और राशन देकर लौट रहे थे, तभी नाव समेत पानी में डूब गए। सेना के जवानों ने कड़ी मेहनत से उन्हें बचा लिया और वापस नाव में डाल सुरक्षित जगह ले आए।

मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे पंजाब में रुक-रुक कर बारिश के आसार बन रहे हैं। जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन की रफ्तार में कमी आ सकती है, लेकिन इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच कुछ ऐसे चेहरे सामने आए हैं, जो किसी हीरो से कम नहीं है। NDRF, SDRF, आर्मी, BSF को तो सभी उनके काम के लिए सलाम कर रहे हैं, लेकिन इनके अलावा भी कुछ ऐसे चेहरे सामने आ रहे हैं, जो इस आपदा में लोगों को बचाना अपना फर्ज समझ रहे हैं।