पंजाब : महाराणा प्रताप की प्रतिमा में पड़ी दरारें, देखें वीडियो

पंजाब : महाराणा प्रताप की प्रतिमा में पड़ी दरारें, देखें वीडियो

नंगल :  2018 में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम के आयोजन से स्थापित की गई प्रतिमा का खंडित होना हैरानी का विषय है। 40 लाख की लागत से लगी प्रतिमा पूरे पंजाब में ही नहीं, उत्तर भारत में एक ऐसी पहली प्रतिमा है, जिसे स्थापित करने के समय बाकायदा तत्कालीन राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर विशेष रूप से 26 फरवरी 2018 को नंगल पहुंचे थे। महाराणा प्रताप के स्मारक स्थल बनाने के लिए नंगल नगर कौंसिल मैं 50 लाख खर्च किए थे, जिस पर सवाल खड़े होते है। खंडित हो चुकी मूर्ति को लेकर राजपूत समुदाय के लोगों में रोष पाया जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की।

पराक्रमी देशभक्त योद्धा महाराणा प्रताप जी की 18 फीट ऊंची प्रतिमा बाकायदा राजस्थान के जयपुर शहर से मंगवाई गई है। प्रतिमा के नीचे 10 फीट ऊंचे स्थल पर इतिहास के पन्नों में महाराणा प्रताप के योगदान का भी विस्तृत उल्लेख करके नई पीढ़ी को महाराणा प्रताप की ओर से मानवता की रक्षा के लिए अपनाए गए सिद्धांतों पर अडिग रह कर शूरवीरता की मिसाल पेश करने की जानकारी दी। महाराणा प्रताप की प्रतिमा 5 धातुओं से 25 शिल्पकारों ने 5 माह में तैयार की थी। प्रतिमा को तैयार करने वाले श्री गंगानगर जिले के नोहर निवासी ने अपनी टीम के साथ इस भव्य प्रतिमा को जयपुर में तैयार किया था।

उत्तर भारत में ऐसी प्रतिमा पहली बार तैयार की गई थी, जिसमें डबल तलवार की लंबाई 11 फीट व ढाल का आकार चार फीट व प्रतिमा का कुल वजन तीन टन है।  नंगल नगर कौंसिल व स्थानीय प्रशासन को संज्ञान लेकर जल्द प्रतिमा को ठीक करवाया जाना चाहिए। अन्यथा किसी भी समय तेज अंधेरी चलने से खंडित हो चुकी प्रतिमा नीचे गिर सकती है। महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की मूर्ति कई स्थानों से खंडित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यहां पार्क में आने वाले युवा व नई पीढ़ी प्रतिमा के समक्ष आकर महाराणा प्रताप के शौर्य को याद करती है। ऐसे में तीन टन वजन वाली प्रतिमा गिरने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, समय रहते जरूर प्रतिमा को ठीक करवाया जाना चाहिए।