पंजाबः यात्रियों से भरी बस और ट्रॉली की हुई टक्कर, कई घायल

पंजाबः यात्रियों से भरी बस और ट्रॉली की हुई टक्कर, कई घायल

हादसे में बस का शीशा टूटने से महिला की सड़क पर गिरी 

रोपड़ः पंजाब में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला नवांशहर से सामने आया है। जहां नवांशहर के कस्बे औड़ में बुहारा रोड पर भयानक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबकि यात्रियों से भरी एक बस लुधियाना से नवांशहर जा रही थी इस दौरान बस की कस्बा औड़ के नजदीक पेट्रोल पंप के पास टक्कर ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बस में आगे बैठी महिला यात्री बस का अगला शीशा तोड़कर बस से बाहर गिर गई। 

घटनास्थल पर खड़े लोगों ने बताया कि जब उन्होंने हादसे में दोनों वाहनों की टक्कर की तेज आवाज सुनी तो वे बस की ओर भागे। लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और बस का ड्राइवर नशे में था। बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। दूसरी ओर बस के कंडक्टर ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ड्राइवर ने कुछ भी गलत नहीं किया है। दुर्घटना के दौरान चालक और यात्री को गंभीर चोटें आईं। इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही औड़ थाना प्रमुख जरनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे और थाने के SHO ने कहा कि इस हादसे की जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।