पंजाबः सुंदर लड़कियों की प्रतियोगिता का मामला, बाप-बेटा गिरफ्तार, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

पंजाबः सुंदर लड़कियों की प्रतियोगिता का मामला, बाप-बेटा गिरफ्तार, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
पंजाबः सुंदर लड़कियों की प्रतियोगिता का मामला

बठिंडाः जिले में 23 अक्तूबर को लड़कियों की सौंदर्य प्रतियोगिता मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। आज ही पुलिस ने पोस्टर लगवाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वहीं इस मामले में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने संज्ञान लेते हुए तुरंत करवाई करने के आदेश जारी कर दिए है।

मंत्री ने विभाग के डायरैक्टर को आदेश दिए कि वह इस मामले की जांच करके जल्द रिपोर्ट पेश करें। इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर बठिंडा को निर्देश दिए कि एक्ट अनुसार सुंदरता मुकाबले सबंधी विवादित फ्लैक्स लगाने वालों के खि़लाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाए। जिसके बाद पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बठिंडा में लगे इस फ्लैक्स सबंधी जानकारी उनको सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि यह मामला सुंदरता के नाम पर औरतों में भेद-भाव की भावना पैदा करने वाला और समाज में जात-पात को बढ़ावा देने वाला है।

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि वह बठिंडा में घटी इस घटना के रोष के तौर पर शहर में एक जागरूकता मार्च निकालेंगे, जिससे लोगों को औरतों के प्रति सही नज़रिया अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाबियों की विदेश में बसने की चाहत भी इस तरह की घटनाओं के कारण बनती हैं। बता दें कि स्वीट मिलन होटल बठिंडा में 23 अक्तूबर को होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता को लेकर जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे। जिसमें जीतने वाली लड़की को इनाम के तौर पर विदेश में सेटल पक्के आदमी के साथ शादी का ऑफर दिया गया था।