पंजाबः CI ने 12 किलो ड्रग सहित 2 तस्करों को किया काबू

पंजाबः CI ने 12 किलो ड्रग सहित 2 तस्करों को किया काबू

फिरोजपुरः पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान में छिपे बैठे तस्करों को बड़ा झटका दिया है। सीमा पार से भेजी गई 12 किलो हेरोइन को पंजाब पुलिस ने जब्त कर लिया है। इतना ही नहीं, काउंटर इंटैलिजैंस (CI) फिरोजपुर की टीम ने दो भारतीय तस्करों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। ये तस्कर सरहद पार से आयी खेप को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे। डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी सांझा करते हुए कहा कि ये एक खुफिया जानकारी के बाद शुरू किया गया ऑपरेशन था। CI फिरोजपुर को गुप्ता सूचना मिली थी कि सरहद पार से आयी हुई हेरोइन की खेप को दो तस्कर ला रहे हैं।

CI फिरोजपुर ने प्लानिंग कर ट्रैप बिछाया। रात के अंधेरे में हेरोइन की खेप को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे दोनों तस्करों को CI फिरोजपुर ने पकड़ लिया। खेप को भारतीय तस्करों ने आगे डिलीवर करना था और ये खेप पंजाब के अलावा आसपास के राज्यों तक पहुंचनी थी। डीजीपी यादव ने कहा कि ये खेप किस पाकिस्तानी तस्कर से मिली और आगे किन-किन भारतीय तस्करों तक पहुंचनी थी, इसकी पूछताछ पकड़े गए तस्करों से शुरू कर दी गई है। 

पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित भी नशा तस्करी को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों का दौरा कर रहे हैं। गवर्नर पुरोहित बीते दिन फिरोजपुर व फाजिल्का में ही थे। स्थानीय गांवों की पंचायतों से मिले और नशे की रोकथाम के लिए सहयोग देने की बात कही थी। नेतृत्व वाले ऑपरेशन में, सीआई फिरोजपुर ने 2 लोगों को पकड़ा है और 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए जांच जारी है