पंजाबः मेडिकल स्टोर के व्यक्ति और हमलावारों में चली गोलियां

पंजाबः मेडिकल स्टोर के व्यक्ति और हमलावारों में चली गोलियां

तरन तारनः चोहला साहिब के गांव धुन्न ढाएवाला में रात करीब साढ़े 8 बजे 2 लोगों ने मेडिकल स्टोर बंद कर रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी। दो गोली उक्त व्यक्ति के पैर में लगी। जब उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से जवाबी फायरिंग की तो हमलावर उनकी बुलेट मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले। थाना चोहला साहिब की पुलिस ने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

सतपाल सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी गांव गंडीविंड धत्तल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपना मेडिकल स्टोर बंद करके गांव धुन्न ढाएवाला से चोहला साहिब जा रहा था। जब वह रूड़ीवाला रोड पर मुड़ा तो आगे खड़े दो अज्ञात लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान चलते समय उसके बाएं पैर में 2 गोलियां लगीं और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

हालांकि, जब उन्होंने बचाव में लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चलाई तो शूटर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल नंबर पीबी46 एसी 3382 वहीं छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंचे एएसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि तरनतारन के गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल सतपाल सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपियों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बुलेट मोटरसाईकिल के कब्जे में ले लिया है।