पंजाबः ब्लाइंड मर्डर सुलझी गुत्थी, 3 गिरफ्तार, हुआ चौकाने वाला खुलासा

पंजाबः ब्लाइंड मर्डर सुलझी गुत्थी, 3 गिरफ्तार, हुआ चौकाने वाला खुलासा

बठिंडाः भुच्चो मंडी के गांव लहरा सौधा में 22 मार्च को युवक की बेरहमी से हत्या करने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने बलजीत सिंह उर्फ बिल्ला, बलजीत राम उर्फ बल्लू, सुखदेव राम उर्फ सुक्खा निवासी गांव उगोके जिला बरनाला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों पूछताछ में कबूल किया है कि हरप्रीत सिंह उर्फ धक्कन का मृतक मनप्रीत सिंह से पुराना झगड़ा था और उसे मारने के लिए उसने अपने 5 अन्य साथियों की मदद ली थी।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किए हथियार, मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी बरामद किए हैं। हत्या करने वाले आरोपियों ने कबूल किया है कि उनके एक साथी की मृतक के साथ पुरानी रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते उन्होंने मनप्रीत सिंह निवासी गांव मेहराज की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में हासिल कर पूछताछ कर रही है, जबकि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एसएसपी दीपक पारीक और एसपी (डी) अजय गांधी ने बताया कि बीती 22 मार्च 2024 को मनप्रीत सिंह निवासी पत्ती सौल, गांव मेहराज, जिला बठिंडा, हाल आबाद भुच्चों मंडी शाम के समय काम से वापिस अपने घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान गांव लेहरा सौधा के पास पहले एक कार ने मनप्रीत सिंह को टक्कर मारी। वहीं थोड़ा आगे बस अड्डा लेहरा सौधा के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उसे घेरकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे मनप्रीत सिंह को गंभीर चोटें आईं। आसपास इकट्ठा हुए लोगों ने इलाज के लिए मनप्रीत सिंह को रामपुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान बीती 24 मार्च 2024 को मनप्रीत सिंह की मौत हो गई थी।