पंजाबः क्लीनिक में हमलावारों ने की मारपीट, नगदी छीनकर हुए फरार, देखें वीडियो

पंजाबः क्लीनिक में हमलावारों ने की मारपीट, नगदी छीनकर हुए फरार, देखें वीडियो

अमृतसरः वेरका में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां डेंटल क्लीनिक में डॉक्टर बैठकर रोजी रोटी कमा रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसके क्लीनिक में घुसकर पहले तो उसके साथ मारपीट की और उसके पैसे भी लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर झूठे वायदे कर रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का दावा है कि कोई लूट नहीं हुई है। पीड़ित का कहना कि एक युवक उनके पास आता है दांत दर्द की दवाई की मांग करता है। उसके कुछ समय के बाद 3 अज्ञात व्यक्ति आते है और उसके साथ पहले मारपीट करते है, फिर उससे पैसे छीनकर वह फरार हो गए।


पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने अब उसे एक्सरा करवाने के लिए कहा है और उसकी रिपोर्ट मांगी है। पीड़ित का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि पुलिस उन आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई कर सकेगी। हालांकि जब उनसे पुरानी दुश्मनी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं है और उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी है जो कि उसने खुद आस-पड़ोस से मुहैय्या करवा कर पुलिस को दी है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उन पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें घटना संबंधी सूचना मिली थी और उन्होंने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की एमएलआर काट कर दे दी है। पुलिस का कहना है कि अब जो भी रिपोर्ट आएंगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की लूटपाट का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी, हालांकि पुलिस अधिकारी के व्यवहार को देखकर ऐसा लग रहा है कि पुलिस अधिकारी द्वारा ही अपराधी को बचाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, जब पुलिस से सवाल पूछे गए तो उसमें भी वह बात को टालमाटोल करते नजर आए और सिर्फ दोषियों पर कार्रवाई की बात कर रहे थे।