पंजाबः नए AG Vinod Ghai की हुई नियुक्ति, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

पंजाबः नए AG Vinod Ghai की हुई नियुक्ति, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
पंजाबः नए AG Vinod Ghai की हुई नियुक्ति

चंडीगढ़: पंजाब के नए एडवोकेट जनरल के रूप में विनोद घई की नियुक्ति हो गई है।इस संबंध गवर्नर ऑफिस से मंजूरी मिलते ही पंजाब सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। बता दें कि उनकी नियुक्ति का विरोध किया जा रहा था। विरोधियों का तर्क था कि वह श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के केस में आरोपी डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम के वकील रह चुके। इसलिए उन्हें इस पद पर नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि आप सरकार ने यह सब विरोध दरकिनार कर दिए।

एडवोकेट विनोद घई ने अपनी काबिलयित से आरोपियों को दिलाई राहत 

सीनियर एडवोकेट विनोद घई पंजाब सरकार के खिलाफ कई बड़े मामलों में आरोपियों के वकील रहे। जिनमें डेरा मुखी राम रहीम से जुड़ा बेअदबी और पंचकूला हिंसा, आम आदमी पार्टी के बर्खास्त हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला, बेअदबी से जुड़े गोलीकांड के आरोपी पूर्व डीजीपी, पूर्व कांग्रेसी मंत्री भारत भूषण आशु के केस शामिल हैं। जहां उन्होंने अपनी काबिलयित से आरोपियों को राहत दिलाई।

नियुक्ति से 4 माह बाद एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी ने सरकार बनते ही सीनियर एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू को पंजाब का एडवोकेट जनरल बनाया था। 19 मार्च को नियुक्ति के ठीक 4 हीने बाद उन्होंने 19 जुलाई को इस्तीफा दे दिया।  चर्चा यह रही कि वह अपने पसंदीदा लॉ अफसरों की नियुक्ति चाहते थे लेकिन सरकार की तरफ से उसमें कोई अड़चन आ रही थी। एडवोकेट सिद्धू की ही पैरवी से सरकार गैंगस्टर लॉरेंस को पंजाब लाने में कामयाब रही थी।