पंजाब : एम्बुलेंस ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त

पंजाब : एम्बुलेंस ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त

लुधियाना : एंबुलेंस चालक की वाराणसी में मौत होने का मामला सामने आया है। एम्बुलेंस में ही उसका शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान जरनैल सिंह(20) निवासी फतेहगंज मोहल्ले लुधियाना के तौर पर हुई है। ड्राइवर मरीज को वाराणसी में छोड़कर आराम करने के लिए वाराणसी के हाइवे पर बने एक पेट्रोल पंप पर रुक गया। कई घंटे बाद जब वह गाड़ी से बाहर नहीं निकला तो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर थाना फूलपुर की पुलिस ने मौके पर पुहंची। एम्बुलेंस को खुलवा शव की जांच की। वही मौके पर फोरेंसिक विभाग को बुलवाया गया।  पुलिस ने शव के पास से मिले दस्तावेजों से मिले नंबरों से संपर्क कर चालक के परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया। जानकारी के अनुसार मृतक जरनैल सिंह एंबुलेंस चलाने का काम करता था। वह सोमवार की शाम लुधियाना के सिविल अस्पताल से एक मरीज को चंडीगढ़ के अस्पताल में छोड़ने गया था।

जहां से उक्त मरीज के परिजनों ने उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कहा। जिस पर एंबुलेंस चालक जरनैल ने अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह वाराणसी की ओर जा रहा है। जहां से वह 2 दिन तक लौट आएगा। मरीज को वाराणसी के अस्पताल में भर्ती करवा दिया और वापिस निकाल पड़ा। जहा अंधेरा होने के चलते वह वाराणसी के हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गाड़ी लगाकर सो गया। सुबह करीब साढ़े छह बजे जरनैल सिंह ने अपने परिजनों से बात की, जिसके बाद दोपहर 11 बजे के बाद उसका फोन मिलना बंद हो गया। जिस पर परिजन चिंतित होने लगे। परिजनों ने सोशल मीडिया पर जरनैल सिंह की फोटो और एम्बुलेंस का नंबर डाल उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद परिजनों ने लुधियाना पुलिस की सहायता से जरनैल सिंह के फोन की लास्ट लोकेशन निकलवाई।

जो वाराणसी की आ रही थी। परिजनों को वाराणसी की पुलिस ने फोन कर उनके बेटे की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें वहां पर बुलाया। जहा पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके बेटे जरनैल सिंह की मौत हो चुकी थी। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। वाराणसी के थाना फूलपुर के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पुहंचे थे। जहा चालक ने एम्बुलेंस को अंदर से लॉक किया हुआ था। जिसका दरवाजा खुलवाने पर देखा तो चालक दम तोड़ चुका था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चालक की मौत दम घुटने से हुई है। वही एम्बुलेंस धूप में खड़ी होने के चलते चालक का शव जलना शुरू हो गया था। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अगली करवाई की जायेगी।