पंजाबः चुनावों से पहले अकाली दल ने कसी कमर,आप सरकार पर साधे कई निशाने, देखें वीडियों

पंजाबः चुनावों से पहले अकाली दल ने कसी कमर,आप सरकार पर साधे कई निशाने, देखें वीडियों

मोगाः 2024 के चुनावों के से पहले शिरोमणि अकाली के प्रधान सुखबीर बादल ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत सुखबीर बादल वर्करों से मुलाकात कर मीटिंग कर रहे है। सुखबीर सिंह बादल ने मोगा में जहां अकाली दल के वर्करों के साथ मीटिंग करने पहुंचे, वहीं वह मोगा शहरी प्रधान के घर पर उसके भाई की पिछले दिनों मौत हो गई थी, उसके घर पर दुःख सांझा करने पहुंचे। इस दौरान सुखबीर बादल ने लॉ एंड आर्डर और नशे के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर उठाये सवाल उठाते हुए कहा कि शाम को लोग घरों से नहीं निकलते बाहर और अब तो घरो पर भी लोग सेफ नहीं रहे। अब तो घर में गोलियां मारकर कत्ल कर दिया जाता है। इसके बाद सुखबीर बादल ने वर्करो को एक जुट होकर पार्टी के साथ जुड़ने और अकाली दल की मजबूती के लिए काम करने के लिए वर्करों से अपील की और कहा कि चुनावों के लिए सभी इक्कठे हो जाए। 

वहीं मीडिया के साथ बात करते हुए सुखबीर सिंह बदल ने कनेडा और भारत के संबंधों के बारे में कहा कि पंजाब के लोग इस समय बहुत टेंशन में है। कई लोगों ने यहां पर अपने प्रोग्राम रखे हुए है, लेकिन उनको वीजा नहीं मिल रहा। वहीं आप सरकार पर निशाना साधते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि हजारों करोड़ की फसल का नुक्सान हो गया, लेकिन किसी को एक पैसा नहीं दिया। सुखबीर बादल ने कहा  750 करोड़ रूपये इश्तहारों पर कहां खर्च कर दिए, इसका कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 50 हजार करोड़ का कर्जे ले लिया, लेकिन सरकार ने यह पैसा कहां खर्च किया है इसका भी कोई हिसाब तक भी नहीं है।  उन्होंने कहा कि अभी तक बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा तक नहीं दिया। राघव चड्डा की शादी को लेकर तंज कसते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि उनकी शादी में पंजाब पुलिस के कर्मचारी लगाये गए। सुखबीर बादल ने कहा आप विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने थानों में महीने लगा रहे है।