पंजाबः अकाली नेता मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, हैरान करने वाली वजह आई सामने

पंजाबः अकाली नेता मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, हैरान करने वाली वजह आई सामने

बटाला : जिला पुलिस के अंतर्गत थाना सदर के शेखोपुर गांव के समीप अमृतसर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात गोली मारकर अकाली नेता की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान अजीतपाल उम्र करीब 50 वर्ष के रूप में हुई है। इस मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी इन्वैस्टीगेशन बटाला गुरप्रीत सिंह गिल व एसएसओ सदर सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि अमृतपाल का मर्डर उसके करीबी दोस्त ने किया था।

पुलिस ने बताया कि देर रात अजीतपाल सिंह अपने दोस्त अमृतपाल सिंह पुत्र स्व. सरूप सिंह निवासी घसीटपुर खुर्द के साथ कस्बा जैंतीपुर स्थित गुरमुख सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी शेखूपुरा के रेस्टोरेंट हब-24 में बैठकर खा पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान दोनों ने ही अपनी डब में से पिस्तौल निकालकर एक दूसरे पर तान दिए। यह सब देख दोनों को हटाने के लिए रेस्टोरैंट का मालिक गुरमुख सिंह आगे आया, तो इतनी देर में अमृतपाल सिंह ने अपने दोस्त अजीतपाल सिंह को गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी गिल ने बताया कि इसके बाद आरोपी अमृतपाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि वह दोनों एक स्विफ्ट कार से जा रहे थे और रास्ते में घसीटपुरा के पास एक पेट्रोल पम्प के निकट रुके थे तो तभी कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चला दी जिसमें एक गोली अजीतपाल के मुंह में जा लगी व वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह तुरंत उसे इलाज के लिए एस्कॉर्ट अस्पताल अमृतसर लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी गिल ने कहा कि जब हमने अमृतपाल द्वारा बनाई गई इस मनघड़त कहानी से पर्दा उठाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही अपने उक्त जिगरी दोस्त की गोली मारकर हत्या की और फिर उसकी लाश को गाड़ी में रखकर ठिकाने लगाने हेतु गोखुवाल बाईपास की ओर ले गया एवं वहीं घूमता रहा।

एसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हत्या को लेकर अमृतपाल सिंह ने कहा कि अजीतपाल सिंह उसका जिगरी दोस्त था, लेकिन वह उसके रिश्तेदारों से मिलने के लिए उसे बिना बताए चला जाता था। अमृतपाल उसे अक्सर उसे मना करता था। इसी के चलते गत रात जब वह रेस्टोरेंट में दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और अजीत पाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इसकी भाभी व रैस्टोरेंट मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर कर लिया गया है। हालांकि रेस्टोरैंट मालिक गुरमुख सिंह फरार चल रहा है। जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।