ऊना में नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, देखें वीडियो

ऊना में नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, देखें वीडियो

कचहरी चौक से सव्जी मंडी तक हटाए गए अवैध ढांचे

ऊना/सुशील पंडित: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ऊना में अतिक्रमण हटाओ पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को कचहरी चौक से सब्जी मंडी तक नेशनल हाईवे के किनारे दुकानदारों ने अतिक्रमण करके अवैध ढांचे खड़े कर लिए थे। मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा और कोर्ट के आदेशों पर नगर परिषद के सहयोग से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने जेसीबी से दुकानों के बढ़े हुए छज्जे और दुकानों की दीवारें व अटारियां तोड़नी शुरू कर दी हैं।

हालांकि दुकानदारों ने सरकार की इस कार्रवाई का विरोध किया है। जबकि अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों को एक नहीं अनेकों नोटिस भेजे जा चुके थे लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया और विवश होकर हमें यह कार्रवाई करनी पड़ रही है। 
अधिकारियों का कहना था कि अतिक्रमण पर शिमला हाईकोर्ट के आदेशों का पालन किया जाना भी बेहद आवश्यक था। अभी हमने ऊना के वार्ड नंबर एक कचहरी चौक से सब्जी मंडी तक की सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य आरंभ किया है। कुछ दुकानें बंद पाई गई हैं। जो लोग अपनी दुकानें बंद करके चले गए हैं उनकी जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है और उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण पर शीघ्र एक्शन लिया जाएगा।
कुछ दुकानदारों ने आरोप लगाया कि हमारे खिलाफ ही कार्रवाई हो रही है जबकि पूरी सड़क पर बाकियों ने भी अतिक्रमण कर रखा है। हमारी दुकानें तोड़कर ही काम शुरू क्यों हुआ। इस पर अधिकारियों ने यह भी सफाई दी कि हमारा उद्देश्य किसी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना नहीं है। न ही यह कार्रवाई व्यक्तिगत रंजिश के चलते हो रही है। यह आदेश हाईकोर्ट के हैं और हमने भी प्रणाली का प्रयोग करते हुए बार बार नोटिस दिए थे। हमारे नोटिस पर कुछ दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण करके खड़े किए गए ढांचे हटा दिए और जिन्होंने खुद नहीं हटाए उन्हें हम जेसीबी से हटा रहे हैं। मौके पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के एसडीओ राजेश शर्मा, नगर परिषद अधिकारी ऊना भी मौजूद रहे। 

मैहतपुर से मुबारिकपुर तक एक्शन हो- जनता 

जहां दुकानदार इस बात से नाराज दिखे कि उन्हें सामान उठाने के लिए समय नहीं दिया गया वहीं आम जनता ने सरकार की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। राहगीरों का कहना था कि सड़क पर अतिक्रमण की कोई सीमा नहीं है। अतिक्रमण से सड़क तंग होती जा रही थी। लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया था। या तो सड़क पर गाड़ी दौड़ा लो या पैदल चल लो। अतिक्रमण सदैव हादसों को निमंत्रण देता है। एक राहगीर का कहना था कि यह एक्शन सिर्फ ऊना से घालुवाल चौक तक नहीं अपितु मैहतपुर से मुबारिकपुर तक होना चाहिए। पूरा नेशनल हाईवे अवैध निर्माण से भरा पड़ा है।