पंजाबः कांग्रेस नेता को पुलिस कस्टडी में जहर देने के लगे आरोप, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

पंजाबः कांग्रेस नेता को पुलिस कस्टडी में जहर देने के लगे आरोप, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

वायरल पोस्ट को लेकर थाना प्रभारी का आया बयान

लुधियाना: साहनेवाल में कांग्रेसी नेता लक्की संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने संधू को रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। इस बीच लक्की संधू की फेसबुक पर पोस्ट की गई है। जिसमें लिखा है कि यूथ नेता लक्की संधू को पुलिस कस्टडी में जहर दिया गाय। उसकी हालत नाजुक है। SPS अस्पताल की रिपोर्ट भी पोस्ट की गई हैं। वहीं एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आरोपी लक्की संधू हवालात में बंद है। उसे पेट दर्द की शिकायत थी। उसे अस्पताल में चेक करवाया है।

उसकी रिपोर्ट्स ठीक आई हैं। अब किस तरह से फेसबुक पर गलत मैसेज चलवाया है इसकी जांच करवाएंगे। जहर देने जैसा कोई मामला नहीं है। लक्की संधू पर आरोप है कि उसने एक केस के गवाह हरजीत सिंह को किडनैप कर उसकी गर्दन पर पिस्तौल रख उससे मारपीट कर गवाही से मुकरने की धमकी दी थी। इस मामले में अमरिंद्र सिंह संधू और 10 से 12 अज्ञात लोग अभी भी फरार हैं।