पंजाब : 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर अकाली दल ने कसी कमर, रैलियां, देखें वीडियो

पंजाब : 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर अकाली दल ने कसी कमर, रैलियां, देखें वीडियो

मोगा : शिरोमणि अकाली दल के वर्करों में जोश भरने के लिए अब शरोमणि अकाली दल प्रचार में जुट चुका है। ताकि आने वाले 2024 के लोक सभा चुनावों में वह कुछ अच्छा प्रदर्शन कर सके। एक और सुखबीर सिंह बादल अलग-अलग स्थानों पर रैलियां कर रहे है। वही अगर अकाली दल के यूथ विंग की बात की जाए तो अब पंजाब अकाली दल यूथ के राष्ट्रीय प्रधान सरबजीत सिंह झीझर 117 विधान सभा की सीटों पर रैलियां कर शिरोमणि अकाली दल के संजीवनी बूटी का काम कर रहे है। इसी कड़ी के तहत मोगा जिले की 2 विधान सभा सीटों धर्मकोट और निहाल सिंह वाला में रैलियां की।

पंजाब सरकार के खिलाफ खुल कर बात की उन्होंने कहा की यह बदलाव वाली सरकार ने जनता के साथ जो वायदे किए बदलाव करने के वह तो कही दिखाई नही दिए। जनता के साथ मिल बैठ कर संगत दर्शन करने वाली सरकार ने एक भी संगत दर्शन नहीं किया। महिलाओं को दिया गया वायदा एक हजार रुपए महीना जो अभी तक एक भी महिला को नही मिला जनता का बदलाव तो आया नही। लेकिन इन 92 एमएलए का बदलाव जरूर हो रहा है। अब लोग दोबारा फिर शिरोमणि अकाली दल को पसंद कर रहे है और अकाली दल द्वारा करवाए गए विकास के कार्य को याद किया जा रहा।

पंजाब के लोग 2024 में पंजाब की 13 की 13 लोक सभा सीटें जीत हासिल करेंगे। क्योंकि शिरोमणि अकाली दल अभी किसी के साथ समझोता नहीं करेगा भले वो भाजपा ही क्यो न हो। उन्होंने कहा की हम युवाओं को नशे से दूर रखने और सीखी के साथ जोड़ने और दस्तार सजाने के लिए भी प्रेरित का रहे है। इस मौके हल्का इंचार्ज बरजिंदर सिंह मखन बरार ने सभी आए हुए यूथ अकाली दल के वर्कर का धन्यवाद किया।