लाखों का ऐलानः सासंद सिमरजीत मान की पगड़ी उतार खटकड़ कलां लाने वाले को मिलेगा ईनाम

शहीद भगत सिंह के रोष में खटकड़ कलां का हाईवे किया गया जाम

लाखों का ऐलानः सासंद सिमरजीत मान की पगड़ी उतार खटकड़ कलां लाने वाले को मिलेगा ईनाम
सासंद सिमरजीत मान की पगड़ी उतार खटकड़ कलां लाने वाले को मिलेगा ईनाम

रोपड़ः पंजाब में सगंरूर से सांसद सिमरजीत सिंह मान के शहीद-ए-आजम भगत सिंह को लेकर करनाल में दिए विवादित बयान को लेकर राज्य में माहौल गरमा गया है। शहीद भगत सिंह मामले में सिमरजीत मान द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर लोगों ने खटकड़ कलां हाइवे जाम कर दिया। वहीं खटकड़ कलां में जबरविरोधी कमेटी के राष्ट्रीय प्रधान ने सिमरजीत सिंह मान को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि जो कोई भी सिमरजीत सिंह की पगड़ी उतारकर और थप्पड़ मारकर खटकड़ कलां में लेकर आएगा उसे 5 लाख 1 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इसके कुछ देर बाद ही राष्ट्रीय प्रधान ने लोगों के साथ सिमरजीत मान के खिलाफ रोष प्रदर्शन करके खटकड़ कलां का हाईवे जाम कर दिया। इसी के साथ जालंधर में भाजपा ने रोष मार्च निकाला। सिमरजीत मान के खिलाफ राजनीतिक दलों को साथ-साथ युवा संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में जहां युवाओं ने चंडीगढ़-जालंधर हाइवे बंद कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ डीसी आफिस के बाहर रोष प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एक ज्ञापन भी डीसी को सौंपा। भाजपा नेताओं ने कहा कि सिमरनजीत सिंह मान जो पहले भी विवाद खड़े करते रहे हैं ने जानबूझ कर लोगों को मनों को ठेस पहुंचाई है। 

भाजपा नेताओं ने कहा कि सिमरनजीत सिंह मान ने शहीद-ए-आजम पर एक साक्षात्कार के दौरान जो टिप्पणी की है उसके लिए वह माफी मांगे। जिस शहीद ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों तक की परवाह नहीं की और फांसी के फंदे पर झूल गया उनके बारे में अभद्र टिप्पणी एक चुने हुए प्रतिनिधि को शोभा नहीं देती। भाजपा नेताओं ने कहा कि खालिस्तानी समर्थक सिमरनजीत सिंह मान एसी अभद्र टिप्पणियां करके पंजाब और देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मख्याली तो पहले ही चाहते हैं कि देश और प्रदेश का माहौल खराब हो।