पंजाबः घर पर जाकर ASI ने मांगी 35 हजार की रिश्वत, वीडियो वायरल

पंजाबः घर पर जाकर ASI ने मांगी 35 हजार की रिश्वत, वीडियो वायरल

अमृतसरः जिले में एएसआई की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में एएसआई एक घर में पहुंच कर रिश्वत की मांग कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह एएसआई एक घर में पहुंच कर परिवार वालों पर नशा बेचने के आरोप लगाकर 35 हजार रुपये की मांग कर रहा था। मामला पंजाब के अमृतसर जिले का है। आरोपी एएसआई बच्चीविंड पुलिस चौकी में तैनात है। 

वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला एसएसपी (ग्रामीण) स्वप्न शर्मा के पास पहुंचा और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। अब बच्चीविंड चौकी प्रभारी एएसआई भगवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी मुताबिक लोपोके थानाक्षेत्र की बच्चीविंड पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भगवान सिंह बच्चीविंड गांव के एक घर पहुंचता है। परिवार पर नशा बेचने का आरोप लगा 35 हजार रुपये की मांग करता है। परिवार के लोग कहते हैं कि वे किराना की दुकान पर 2-2 रुपये का सामान बेचते हैं। वीडियो में परिवार की एक महिला कहती है कि उनके पास तो सिर्फ 100 रुपये हैं। इतनी बड़ी राशि वे कहां से लाएंगे।

वायरल वीडियो में एएसआई कहता है कि वह चाहे घर के गहने बेच कर लाएं या फिर पड़ोसियों से मांग कर लाएं, वह दो घंटे तक इंतजार कर सकता है। इस दौरान परिवार के लोग एक कमरे में दिखाई देते हैं तो एएसआई घर के दूसरे कमरे में बैठकर परिवार को पैसों की व्यवस्था करने को कहता है। पैसों की व्यवस्था न होने पर आरोपी परिवार को पर्चा दर्ज करने की बात करता है। वायरल वीडियो दो मिनट छह सेकेंड की है। इस संबंध में जब एसएसपी स्वप्न शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।