500 मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन दौरान सीएम मान और केजरीवाल ने किए बड़े ऐलान

500 मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन दौरान सीएम मान और केजरीवाल ने किए बड़े ऐलान

अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अमृतसर में पंजाबियों को एक और बड़ी सौगात दी है। पहले शुरू किए गए मोहल्ला क्लिनिक के बेहतरीन रेस्पॉन्स को देखते हुए सीएम मान ने 500 और आम आदमी क्लिनिक खोलने का फैसला किया था। उन्होंने 15 अगस्त 2022 को 100 क्लिनिक खोले थे बाकि 400 क्लिनिक की शुरुआत आज अमृतसर से की गई। इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब के लोगों के लिए कई बड़े ऐलान भी किए। उन्होंने कहा कि पंजाब के स्कूल की नुहार ऐसी बदलेंगे कि 3-4 साल बाद माता-पिता प्राईवेट स्कलों में बच्चों को निकाल कर सरकारी स्कूलों में पढ़ाना शुरू कर देंगे।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, 100 मोहल्ला क्लिनिक परीक्षण के लिए खोले गए और वे सफल रहे, इसलिए 400 नए मोहला क्लीनिक दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 6000 सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। केजरीवाल ने कहा कि हम एक नई स्कीम लेकर आएंगे जिससे, राशन से लेकर पेंशन तक आपके घर आएगी। आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी।

लॉ एंड आर्डर को देश का बैस्ट लॉ एंड आर्डर बनाया जाएगा। लॉ एंड आर्डर को लेकर पंजाब अभी दूसरे नंबर है। उन्होंने कहा कि जिस दिन देश का एक-एक बच्चा कहेगा कि कानून व्यवस्था सही है उस दिन मानेंगे कि देश में शांति व्यवस्था हुई है। दिल्ली सी.एम. केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सर्टीफिकेट लोगों से चाहिए न कि इंडिया टूडे से। पंजाब में पुलिस को फ्री हैंड बनाया जाएगा।