पंजाबः आप विधायक अमित रत्न और रशिम गर्ग की बढ़ी मुश्किलें

पंजाबः आप विधायक अमित रत्न और रशिम गर्ग की बढ़ी मुश्किलें

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा ग्रामीण के विधायक अमित रत्न कोटफत्ता और उसके पीए रशिम गर्ग की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, आज विजिलेंस ने विधायक अमित रत्न कोटफत्ता और उसके पीए रशिम गर्ग के खिलाफ बठिंडा अदालत में चालान पेश कर दिया गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस के प्रवक्ता ने बताया कि 16 फरवरी को बठिंडा रेंज विजिलेंस टीम ने बठिंडा ग्रामीण के विधायक के उक्त निजी सहायक को चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू करने के उपरांत भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान उक्त विधायक को भी 20- 02-2023 को इस मामले में गिरफ़्तार कर लिया गया था क्योंकि उसके पीए ने विधायक के नाम पर ही यह रिश्वत वसूल की थी।

इस मामले सम्बन्धी और जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से साल 2022-23 के दौरान 15वें वित्त आयोग के अधीन गाँव घुद्दा, ज़िला बठिंडा को 25 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई थी, जो अभी पंचायत को देनी थी परन्तु उक्त प्राईवेट पीए रशिम गर्ग ने गाँव घुद्दा के सरपंच से इस ख़ातिर 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। परन्तु विजीलैंस ने 16. 02. 2023 को उसको उक्त ग्रांट जारी करने के एवज़ में 4 लाख की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। उक्त सरपंच ने उनकी तरफ से माँगे 50,000 रुपए पहले ही दे दिए थे।

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि उक्त रिश्वत कथित दोषी रशिम गर्ग ने विधायक अमित रत्न के निर्देशों पर वसूली थी। इसके इलावा उसने गाँव घुद्दा के गुरदास सिंह से उसके गांव की नंबरदारी दिलाने के बदले 2,50,000 रुपए की रिश्वत ली थी। जांच के दौरान हुए खुलासे के आधार पर विजीलैंस ने उक्त मामले में आइपीसी की 120-बी की एक और धारा जोड़ दी थी और मौजूदा केस में विधायक अमित रत्न को भी नामज़द करके 22- 02- 2023 को उसे शंभू से गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों मुलजिम न्यायिक हिरासत में और जेल में है। इस मामले की आगे जांच जारी है।