Sangrur Election: सिमरजीत सिंह मान की लीड बरकरार, 50 हजार वोटों की गिनती बाकी...

Sangrur Election: सिमरजीत सिंह मान की लीड बरकरार, 50 हजार वोटों की गिनती बाकी...

संगरूर। पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। शिअद अमृतसर के सिमरनजीत मान की लीड 5582 हो गई है। दूूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह हैं। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के दलवीर गोल्डी , चौथे नंबर पर भाजपा के केवल ढिल्लो और पांचवें नंबर पर अकाली दल की कमलदीप कौर राजोआणा है। अभी तक करीब साढ़े 6 लाख वोटों की गिनती हो चुकी है। अब 50 हजार से कम वोटों की गिनती होनी बाकी है।

CONG/SAD/BJP की हुई जमानत ज़ब्त

जमानत बचाने के लिए कम से कम 118470 वोट मिलनी चाहिए ।  कांग्रेश अकाली और बीजेपी के तीनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने संगरूर इलेक्शन कैंपेन में चुनाव जीतने के दावे भी किए थे। लेकिन आज आए इलेक्शन नतीजों में तीनों पार्टियों के उम्मीदवार पार्टी की साख तक नहीं बचा सके।

आप सरकार की साख लगी दाव पर

संगरूर सीट पंजाब के CM भगवंत मान का गढ़ रही है। वह लगातार 2 बार रिकॉर्ड अंतर से यहां से चुनाव जीते। वहीं संगरूर चुनाव परिणाम को लेकर पंजाब की 100 दिन पुरानी आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की साख भी दांव पर लगी है।

लोगों ने लगाए सिमरनजीत सिंह मान की जीत के नारे

संगरूर उपचुनावों में उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान जीत की ओर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं जिसका प्रमाण देते हुए संगरूर हलके के वोटर और उनके समर्थक मतगणना सेंटर के बाहर  मान की जीत के नारे लगा रहे हैं