पंजाबः ज्वैलर शॉप से गहने चोरी करती 2 महिलाएं काबू, देखें CCTV

पंजाबः ज्वैलर शॉप से गहने चोरी करती 2 महिलाएं काबू, देखें CCTV

लुधियानाः 33 फूटा राम नगर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गिफ्ट ज्वैलर से गहने देखने के बहाने 2 महिलाओं ने चांदी चुरा ली। इस दौरान दुकान मालिक ने शातिर महिला को चांदी की पायल चोरी करते समय काबू लिया। दुकान मालिक ने बताया कि उनके बेटे ने महिला को सीसीटीवी कैमरे में पायल चोरी करते हुए देख लिया था। जिसके बाद उसने पिता कर मामले के बारे में बताया। दरअसल, बीते कल ज्वैलर का बेटा दैविक कुछ समय पहले ही घर आराम करने गया था। सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑनलाइन पिता के साथ वह बातचीत कर रहा था।

इस बीच महिला ग्राहक बनकर पायल खरीदने आई। दैविक मुताबिक उसके पिता द्वारा कैमरे की वॉयस बंद नहीं की गई थी। वह महिला को पायल दिखाने लगे। इस दौरान उसे महिला की हरकतें कैमरों में संदिग्ध लगी। जिसके बाद उसने लगातार सीसीटीवी पर नजर रखी। काफी देर महिला ने पिता को बातों में उलझाए रखा। पिता का ध्यान भटकाने के लिए उसने कई अन्य सामान खरीदने और दिखाने को कहा। महिला ने चालाकी से पायल चोरी करके बैग में डाली तो कैमरा देख उसने तुरंत पिता को सूचित किया। महिला को रोक उसका बैग चैक करना चाहा तो उसने चोरी की हुई पायल जमीन पर गिराने की कोशिश की। चोरी पकड़े जाने के बाद तुरंत दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया। करीब 1 घंटे तक शातिर महिला को लोगों ने दुकान पर बैठाए रखा। दुकानदार ने बताया कि चौंकी मुंडिया की पुलिस को महिला सौंप दी है।