पंजाबः सांसद बिट्‌टू के PA पर हुए हमले को लेकर कांग्रेसियों का पुलिस को अल्टीमेटम

पंजाबः सांसद बिट्‌टू के PA पर हुए हमले को लेकर कांग्रेसियों का पुलिस को अल्टीमेटम
पंजाबः सांसद बिट्‌टू के PA पर हुए हमले को लेकर कांग्रेसियों का पुलिस को अल्टीमेटम

लुधियानाः जिलें से सासंद रवनीत बिट्टू के पीेए पर बीते दिन अज्ञात हथियारबंद हमलावारों ने हमला कर घायल कर दिया था। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले को लेकर आज सासंद बिट्टू के पीए हरजिंदर सिंह ढींडसा हुए हमले के मामले में कांग्रेसियों ने जिला पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व यूथ प्रधान राजीव राजा ने कहा कि यदि आज शाम तक पुलिस ने हमलावर न पकड़े तो शाम को अगली रणनीति तैयार कर दी जाएगी।

वहीं सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू के साथ भी बात चल रही है। राजा ने बताया कि यदि शाम तक हमलावर न पकड़े तो 15 अगस्त को आजादी दिवस मौके लुधियाना पहुंच रहे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को घेरा जाएगा। राजा ने कहा कि मुख्यमंत्री के घेराव के लिए विशेष तौर पर सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू भी लुधियाना पहुंच रहे है। कल देर रात सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू ने हरजिंदर सिंह ढींडसा का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।

राजा ने कहा कि लगातार पूरे पंजाब से कांग्रेसी वर्करों के फोन आ रहे है कि हरजिंदर सिंह के मामले में क्या हो रहा है। राजा ने कहा कि यदि शाम तक आरोपी न पकड़े गए तो मजबूरन उन्हें धरना देना पड़ेगा। बता दें घटना फिरोजपुर रोड स्थित अय्याली चौक पर हुई थी।