पंजाबः 4 किलो हेरोइन और 3 लाख की ड्रग मनी सहित 12 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः 4 किलो हेरोइन और 3 लाख की ड्रग मनी सहित 12 गिरफ्तार, देखें वीडियो

अमृतसरः कमिश्नरेट पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर सीमा पार हेरोइन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों से 4 किलो हेरोइन और 3 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की गई है।  पाकिस्तान से तरनतारन इलाके में ड्रग्स पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था। यह मॉड्यूल मलेशिया स्थित शीर्ष तस्कर द्वारा संचालित है जो कई नशीली दवाओं के मामलों में वांछित है।

इसमें 2019 में अटारी में अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर 532 किलो हेरोइन की बड़ी नशीली दवाओं की खेप भी शामिल है, जिसका नेतृत्व सराय अमानत खान के किंगपिन रणजीत सिंह उर्फ चीता ने किया था। पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश और कुलदीप सिंह उर्फ गोरा निवासी सराय आमनत खान तरनतारन के तौर पर हुई है। इन दोनों पर पहले से ही लड़ाई झगड़े व एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। इन दोनों को पुलिस ने सूचना के आधार पर बी-ब्लॉक गेट हकीमां से गिरफ्तार किया है।

ये दोनों गुरप्रीत सिंह गोपा, जो रणजीत सिंह उर्फ चीता का करीबी है और मलेशिया चला गया था, के रिश्तेदार ही हैं। इतना ही नहीं, गोपा का भाई हरप्रीत सिंह का नाम भी 2019 ड्रग्स मामले में दर्ज है और NIA द्वारा वांटेड है। वहीं, पिता जसप्रीत सिंह भी बेल पर बाहर आया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये पूरा परिवार ही नशा तस्करी से जुड़ा हुआ था। 

पुलिस ने बताया कि ये दोनों तरनतारन के रहने वाले हैं, लेकिन पंजाब के किसी अन्य शहर में कमरा लेकर किराये पर रह रहे थे। उस कमरे से ही पूरा नेटवर्क चल रहा था और वहीं ये पाकिस्तान से आने वाली खेप को स्टोर करके रख रहे थे। पुलिस की एक टीम भी उस कमरे की तलाशी के लिए रवाना हो चुकी है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में कुछ और तस्कर भी पकड़े जाएंगे।