पंजाबः सुबह सैर करने निकले दंपति के घर में चोर ने 12 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

पंजाबः सुबह सैर करने निकले दंपति के घर में चोर ने 12 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

लुधियानाः दिन दहाड़े सलेम टाबरी के इलाका न्यू करतार नगर में एक घर चोरी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह घर के मालिक दंपती सैर करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान चोर ने उनके जाने के बाद गेट खुला देख वारदात को अंजाम दे दिया। चोर ने करीब 12 मिनट में वारदात को अंजाम देते हुए करीब 55 हजार रुपए चुरा लिए। घर में लगे सीसीटीवी में चोर का चेहरा आ गया। बताया जा रहा है कि घटना के कुछ देर बाद वही चोर पहचान बदल कर इलाके में फिर से घुमता हुआ लोगों को दिखाई दिया। वहीं दूसरी ओर मामले का जानकारी देते हुए मकान मालिक संदीप गर्ग ने पुलिस को बताया कि बीते दिन वह सुबह पत्नी के साथ सुबह 4.40 बजे घर से रख बाग में सैर करने​​​​​ गया था। 

उनके जाने के बाद तुरंत 4.44 पर एक संदिग्ध व्यक्ति उनके घर में दाखिल हो गया। युवक करीब 12 मिनट तक उनके घर में रहा। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर की हरकतें कैद हो गई। संदीप मुताबिक जब वह सैर करके वापस घर आए तो घर के पास बनी पार्क में बैठ गए। उनकी पत्नी घर के अंदर गई तो वह दंग रह गई। उनके कमरे के दराज खुले पड़े थे। उसने तुरंत उन्हें आकर सूचित किया। संदीप मुताबिक घर पर सिर्फ उनकी 80 साल की मां और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला बेटा ही था। दोनों दादी-पोता अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। 

उन्होंने जब अपना कमरा देखा तो करीब 40 हजार रुपए चोरी हो गए थे। संदीप मुताबिक किसी जरूरी काम से वह पैसे दफ्तर से लेकर आए थे। चोर इतना शातिर निकला वह बच्चे की गुल्लक तक चुरा कर ले गया। पीड़ित मुताबिक बच्चे की गुल्लक में भी करीब 17 हजार रुपए जोड़ कर रखे हुए थे। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर वारदात का खुलासा हुआ। संदीप ने बताया कि इलाके में सरेआम चोरी होने के बाद अब लोगों को घरों में रहने से भी डर लगने लगा है। इलाके के हालात यह बन चुके है कि पीरु बंदा मोहल्ला आदि इलाकों में सरेआम नशेडी घुमते है। 

पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आज इलाके के हालात ये बन गए है कि चोर सीसीटीवी लगे होने के बावजूद चेहरा छिपाकर वारदात नहीं करते। चोरों के मन से पुलिस का डर खत्म हो चुका है। वारदात के बाद मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी शिंगारा सिंह का कहना है कि मामले में जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।