पंजाब : शाहपुर कंडी बांध शुरू होने पर पाकिस्तान को नहीं जायेगा पानी : मंत्री कटारूचक, देखें वीडियो

पंजाब : शाहपुर कंडी बांध शुरू होने पर पाकिस्तान को नहीं जायेगा पानी : मंत्री कटारूचक, देखें वीडियो

पठानकोट : देश के नागरिकों को जल्द ही शाहपुर कंडी बांध की सौगात मिलने वाली है। शाहपुर कंडी बांध लगभग बनकर तैयार है। बांध के जलाशय को भरने का काम शुरू हो गया है। बांध का भराव और परीक्षण कई चरणों में किया जाएगा। शाहपुर कंडी बांध में पानी भरने में 2 से 3 महीने लगेंगे।

बांध के सामने हाइडल चैनल नहर का निर्माण भी किया जा रहा है, जिस पर 206 मेगावाट की क्षमता के दो बिजली घर बनाए जा रहे हैं। जिससे कई हजार यूनिट बिजली मिलेगी और एक साल में कई हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।  बिजली के इलावा बांध का पानी पंजाब और जम्मू-कश्मीर को सिंचाई के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

शाहपुर कंडी बैराज बांध बनने पर पानी की एक बूंद भी पाकिस्तान नहीं जायेगी।यह बात कहते हुए कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी मिलेगा। रणजीत सागर बांध की चार इकाइयां चलेंगी। पहले जब ये चार इकाइयां चलती थीं तो ज्यादातर पानी रावी नदी के जरिए पाकिस्तान को छोड़ दिया जाता था, लेकिन अब यह पानी देश के लोगों के लिए फायदेमंद होगा।

डिप्टी कमिश्नर पठानकोट आदित्य उप्पल ने बताया कि जल्द ही बैराज प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा और पूरी क्षमता से बांध को चलाया जाएगा। जिसका पूरा लाभ देशवासियो को मिलेगा।