पंजाबः रावी दरिया का फिर से पानी बढ़ने से इस पुल का टूटा संपर्क

पंजाबः रावी दरिया का फिर से पानी बढ़ने से इस पुल का टूटा संपर्क

डेरा बाबा नानक: रावी दरिया का पानी शुक्रवार को फिर से बढ़ गया है। जिस कारण रावी दरिया पार जाने के लिए कस्सोवाल पुल को जाने के लिए संपर्क टूट गया है। किसान और मजदूर किश्ती के माध्यम से ही पुल तक जाने के लिए मशक्कत कर रहे है। दरिया से पार अपने खेतों में काम करने गए किसान मनजीत सिहं रंधावा, सतनाम सिहं के अलावा मंसूर के निवासी सोनू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दरिया के पानी का स्तर कम होने से किसानों को राहत महसूस हो रही थी। जबकि उनकी फसलों के बचने के आसार दिखाई दे रहे थे। मगर शुक्रवार को रावी दरिया के पानी का स्तर फिर से पहले की तरह बढ़ गया है।
इस बार रावी दरिया का पानी इस मौसम में तीसरी बार बढ़ चुका है। मनजीत सिंह रंधावा ने कहा कि पानी का स्तर बढ़ने से वह रावी दरिया से पार है और पानी उनके खेतों की ओर आ रहा है। रावी दरिया के पानी के बढ़ने संबंधी जब ड्रेनेज विभाग के एक्सईयन दिलप्रीत सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि रावी दरिया में 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।