पंजाबः ब्यास दरिया का जलस्तर बढ़ने से गांवों में अलर्ट जारी

पंजाबः ब्यास दरिया का जलस्तर बढ़ने से गांवों में अलर्ट जारी

अमृतसरः ब्यास दरिया का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिला प्रशासन ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार दरिया में पानी का स्तर 740 गेज के साथ येलो अलर्ट पर पहुंच गया है। दरिया में इस समय 90 हजार क्यूसिक पानी है। पिछले एक सप्ताह से ब्यास में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। सिंचाई विभाग के गेज रीडर उमेद सिंह का कहना है कि ब्यास दरिया में शुक्रवार को जल स्तर 739.80 गेज के साथ 85400 क्यूसिक, शनिवार को 739.90 गेज के साथ 87700 क्यूसिक और रविवार को सुबह 8 बजे से 740 गेज के साथ येलो अलर्ट पर पहुंचकर 90000 क्यूसिक चल रह रहा है। सोमवार को भी गेज 741 रिकॉर्ड किया गया। इससे निचले इलाकों में पानी घुसने का खतरा बढ़ रहा है।

दरिया रावी से भी अजनाला के कई गांवों में पानी आने का खतरा है। रावी का जलस्तर अधिक होने के कारण दरिया पार के गांव पहले ही खाली करवाए जा चुके है। मंत्री कुलदीप धारीवाल ने शनिवार को इलाकों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात भी की। उन्होंने 15 अगस्त तक सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों की गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं।