पंजाबः डयूटी पर जा रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत

पंजाबः डयूटी पर जा रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत

तरनतारनः जिले के स्थानीय गांव संगवां के पास मोटरसाइकिल पर ड्यूटी पर जा रहे पंजाब होम गार्ड के एक कर्मचारी को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। घायल कर्मचारी को गंभीर हालत में पट्टी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सदर पट्टी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। गांव सैदो निवासी गुरबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता परसन सिंह पंजाब होम गार्ड में नौकरी करते हैं और थाना हरिके में तैनात थे।

रोजाना की तरह आज सुबह करीब साढ़े दस बजे ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी संगवां-हरिके रोड पर प्रिंगडी गांव की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसके पिता में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले मोटरसाइकिल चालक की पहचान इंद्रजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव रूड़िया चोहला साहिब के रूप में हुई है। जिसे नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है।