पंजाब : अवैध खनन को लेकर लोगों ने प्रशासन को दी चेतावनी, देखें वीडियो

पंजाब : अवैध खनन को लेकर लोगों ने प्रशासन को दी चेतावनी, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब/संदीप शर्मा : पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश के सीमा पर हो रहे अवैध खनन के लगातार जारी रहने से पंजाब प्रदेश में बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है। आम लोगों के लिए धूल मिट्टी प्रदूषण तथा भारी वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बरकरार है। इस दौरान इस क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों ने एकत्रित होकर सरकार तथा प्रशासन से निवेदन किया है कि जल्द ही इस धंधे को रोककर लोगों की जान को सुरक्षित बनाया जाए। इस दौरान मौके पर एकत्रित हुए किसान नेता जसपाल सिंह जस्सा, समाजसेवी रमजान खान के अलावा दर्जनों लोगों ने सरकार तथा प्रशासन से मांग करते हुए बताया की लंबे समय से हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब में अवैध खनन लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि उनके छोटे-छोटे बच्चे स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाते हैं, तो उनको इस बात की चिंता लगी रहती है कि भारी वाहनों की चपेट में आने से कोई सड़क दुर्घटना, किसी की जान ना ले ले। क्योंकि इस मार्ग से ड्राइवर बड़ी तेजी से वाहनों को भगा कर ले जाते हुए आम नजर आते है। ज्यादातर भारी वाहन हिमाचल प्रदेश से जुड़े हुए ठेकेदारों के है, जो के पंजाब प्रदेश के लिए बड़ा नुकसान पहुंचा रहे है। पंजाब सरकार द्वारा एक कार्यालय बनाया हुआ है जहां पर रियलिटी लेकर पर्ची दी जा रही है।

लेकिन सड़कों की मुरम्मत तथा धूल मिट्टी से बचाव के लिए कोई भी साधन प्रशासन द्वारा नहीं लगाया गया है। जिससे खफा होकर लोगों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया है। लोगों ने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही प्रशासन ने कोई सटीक हल ना करवाया तो मजबूरन लोगों को सड़कों पर बैठना पड़ेगा अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। इस संबंध में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट श्री आनंदपुर साहिब मनदीप सिंह ढिल्लों से बात करनी चाहिए तो वह एक जरूरी बैठक में बैठे हुए थे, जिस कारण बात ना हो सकी।