पंजाब : नाबालिग की मौ'त के मामले में थाने के बाहर परिजनों ने लगाया धरना, देखें वीडियो

पंजाब  : नाबालिग की मौ'त के मामले में थाने के बाहर परिजनों ने लगाया धरना, देखें वीडियो

तरनतारन : एक शादी समारोह में डीजे वाले की टीम में शामिल एक नाबालिग की युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि किशोर डीजे वाले के साथ रहकर समारोह के दौरान खुले पैसे (पर्चियां) लोगों तक पहुंचाने का काम करता था। युवक ने भी नाबालिग से खुले पैसे मांगे। जब नाबालिग सुरजीत सिंह पैसे न दे सका तो युवक ने उसे गोली मार दी। मामला विधानसभा क्षेत्र खेमकरण के अंतर्गत गांव असल औतार का है। शनिवार को यहां एक शादी समारोह में डीजे बज रहा था। लोग खुशी में नाच रहे थे। इसी दौरान एक युवक डीजे वाले के पास पहुंचा और खुले पैसे मांगने लगा। डीजे वाले के साथ काम करने वाले नाबालिग सुरजीत सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह के पास खुले पैसे नहीं थे।

खुले पैसों को लेकर ही दोनों के बीच बहस हुई और युवक ने सुरजीत सिंह को गाली मार दी। इसके बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद खुशी के माहौल में अचानक खलल पड़ गई। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर वल्टोहा थाने की पुलिस पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए। मृतक के परिवार ने अपने बेटे की मौत का न्याय मांगने के लिए वल्टोहा पुलिस स्टेशन के सामने धरना दिया है। परिवार का कहना है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से परिवार को कोई न्याय नहीं दिया गया है और न ही किसी की गिरफ्तारी की गई है।