पंजाबः 20 लाख की फिरौती के मामले में चली गोलियां, देखें वीडियो

पंजाबः 20 लाख की फिरौती के मामले में चली गोलियां, देखें वीडियो

तरनतारनः नौशेरा पन्नूआं में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पवन शर्मा से 20 लाख की फिरौती मांगने के बाद गोपी नंबरदार और मोह ठट्ठी ने दिनदहाड़े गोलियां चलाकर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। वहीं इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एसएसपी अश्विनी कपूर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुट गए। इस संबंध में पवन शर्मा ने कहा कि उन्हें फोन पर 20 लाख की फिरौती की धमकी मिली थी। जिसके बाद उन्हें धमकी मिली कि 2 लाख आज दे दें और बाकी रकम बाद में दे दें, नहीं तो तुम्हारे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।

जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद बीते दिन मोटरसाइकिल पर आए 3 लोगों ने उनकी दुकान पर 3 गोलियां चला दी। उन्होंने बताया कि धमकी देने वालों ने अपना नाम गोपी नंबरदार और मोह ठट्ठीया बताया था। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह संधू भी पहुंचे और उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, लेकिन पंजाब में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिसमें सरेआम फिरौती मांगी जा रही है। वहीं एसएसपी अश्विनी कपूर ने कहा कि उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है और उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जायेगी।