पंजाब : अस्पताल में महिला की मौत, परिवार ने डाक्टर पर लगाए आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : अस्पताल में महिला की मौत, परिवार ने डाक्टर पर लगाए आरोप, देखें वीडियो

तरनतारन :  भिखीविंड के एक निजी अस्पताल की लापरवाही से हलका खेमकरण के गांव नारली की 32 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान संदीप कौर पति हरप्रीत सिंह निवासी नारली के तौर पर हुई है। थाना भिक्खीविंड पुलिस को दिए आवेदन में मृतक संदीप कौर के पति हरप्रीत सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि 28 मार्च को जब उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो वह उसे यहां एक निजी अस्पताल में लाया गया। डिलीवरी के लिए भिक्खीविंड में भर्ती कराया गया। 29 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई और उनके घर एक बच्ची का जन्म हुआ। 

हरप्रीत ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की डिलीवरी के 15 मिनट के अंदर ही उसे तेज दर्द होने लगा। डॉक्टरों ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी पत्नी ठीक है, साथ ही उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद संदीप कौर को स्टाफ और डॉक्टर ने वेंटीलेटर पर रखा था। कुछ घंटों के बाद उनकी पत्नी बेहोश हो गईं और डॉक्टर उन्हें निजी एंबुलेंस से अमृतसर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उनकी पत्नी संदीप कौर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हरप्रीत ने आरोप लगाया कि डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से उनकी पत्नी की मौत हुई है। उन्होंने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्याय की मांग की। इस संबंध में जब डॉक्टर का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो डॉक्टर अस्पताल में नहीं मिला। जब उनसे फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने वहां आकर बात करने की बात कहकर फोन रख दिया। भिक्खीविंड पुलिस स्टेशन के प्रभारी मोहित कुमार ने कहा कि मृतक के परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज किया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।