आठ वर्षीय राधिका को ज़हरीले सांप ने काटा, मौत 

आठ वर्षीय राधिका को ज़हरीले सांप ने काटा, मौत 

बड़सर अस्पताल लेकर जा रहे थे परिजन, रास्ते में  तोड़ा दम

ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की सिहाणा पंचायत के मनोहर लाल की आठ वर्षीय पुत्री राधिका को रविवार सुबह विस्तार पर सोते हुए जहरीले सांप ने काट लिया था बहीं पर वेटी रो रही थी और उंगली को चुस रही थी जहां पर जहरीले सांप ने काट लिया था। परन्तु जब परिजनों की नज़र साथ लगते बक्से पर पड़ी तो देखा ज़हरीला सांप घुम रहा था । जब परिजन उसे बड़सर अस्पताल ले जारहे थे तो रास्ते में राधिका ने दम तोड दिया। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मनजीत सिंह ने बताया कि मनोहर लाल ग़रीब परिवार से संबंध रखता है ,उसका नाम बीपीएल सूची में शामिल है, पुराना घर है दो कमरे हैं जिसमें एक में खाना बनाते है दुसरे में सोते हैं।मनोहर लाल के दो बच्चे थे।वेटी बड़ी थी वेटा छोटा है।और मनोहर लाल की धर्मपत्नी लगभग 90 प्रतिशत विकलांग है।अब राधिका रसोई घर में मां का हाथ बटाने लगी थी कि भगवान ने उसे भी छीन लिया।