विश्व स्तनपान सप्ताह पर इन्नर व्हील क्लब द्वारा कंवर अस्पताल में जागरूकता कार्यशाला आयोजित 

विश्व स्तनपान सप्ताह पर इन्नर व्हील क्लब द्वारा कंवर अस्पताल में जागरूकता कार्यशाला आयोजित 
ऊना/सुशील पंडित : विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में इन्नर व्हील क्लब ऊना द्वारा कंवर अस्पताल ऊना में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला आयुष अधिकारी डा.ज्योति कंवर मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित हुई। कार्यशाला में गर्भवती महिलाओं को संबोधित करते हुए डा. ज्योति कंवर ने नवजात शिशुओं के लिए मां के दूध के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों को छह माह तक केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म लेने के साथ ही उसे शहद या अन्य कोई भी पदार्थ खिलाने से पहले उसे सबसे पहले मां का दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जच्चा का दूध बच्चे के लिए अमृत के सम्मान होता है। यह नवजात बच्चे को विभिन्न रोगों से लडऩे की क्षमता प्रदान करता है। वहीं, उसकी सेहत के लिए यह अत्यावश्यक है।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता चिक्तिसक डा.अजेता कंवर ने उपस्थित महिलाओं को स्तनपान के बारे में अवश्यक जानकारियां दी। उन्होंने वैज्ञानिक ढंग से महिलाओं को समझाया कि किस प्रकार से गर्भवती महिलाओं में दूध बनता है व यह किस प्रकार से बच्चों के लिए लाभदायक है। उन्होंने गर्भ में पल रहे बच्चे से लेकर उसके जन्म तक मां के शरीर में आने वाले परिवर्तनों की जानकारी दी। वहीं,उन्होंने बताया कि किस प्रकार से स्तनपान मां और बच्चे के बीच में भावनात्मक रिश्ता पैदा करता है। कार्यशाला में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. जगदीश्वर कंवर ने गर्भवती महिलाओं को बच्चों को दूध पिलाते समय उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को दूध पिलाने के समय पौस्चर के बारे में भी बताया। उन्होंने नवजात बच्चों की सेहत के लिए मां के दूध को रामबाण करार दिया। इस अवसर पर इन्नर व्हील क्लब की अध्यक्ष सीमा वशिष्ठ ने कहा कि महिलाओं को अपने नवजात बच्चों को कम से कम छह माह तक केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए। इन्नर व्हील क्लब की सचिव रमा कंवर ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में डा.किरण कंवर,सुशील शर्मा, इन्नर व्हील क्लब अध्यक्ष सीमा वशिष्ठ,सचिव रमा कंवर,क्लब उपाध्यक्ष पूजा कपिला,सदस्य डा.जागृति दत्ता,प्रेस सचिव सुमन पुरी,सदस्य रंजना जसवाल, रमा कालिया,कमला कंवर,रजिता कसाणा,प्रियंका,शोभा सोनी,सुदेश धीमान,निरूपमा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।