अभाविप ने 74 वां स्थापना दिवस प्रवासी झुग्गियों में जाकर मनाया

अभाविप ने 74 वां स्थापना दिवस प्रवासी झुग्गियों में जाकर मनाया

ऊना/सुशील पंडित: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई खड्ड ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को बिस्कुट देकर इस दिवस को मनाया। विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई 1949 से लेकर हमेशा से ही छात्र हित, समाज हित व राष्ट्र हित में कार्य करती आई है। विद्यार्थी परिषद केवल छात्र हित में काम नहीं करती बल्कि इस समाज में जब भी कोई घटना घटती है तो सबसे पहले वहां पर विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता खड़ा होता है।

कोरोना काल की बात करें तो विद्यार्थी परिषद एक ऐसा केवल मात्र छात्र संगठन था जो प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस भयंकर महामारी से निपटने के लिए उनके साथ खड़ा रहा। विद्यार्थी परिषद अपने 75 में वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। इसी के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अंब ने समस्त प्रदेश व देश के छात्रों को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ज़िला संयोजक अरूण कौशल, इकाई अध्यक्ष शिल्पा इकाई सचिव कृति, सुर्या, प्रथम मनकोटिया आदि मौजूद रहे।