फगवाड़ा : नशे को लेकर जिला पुलिस प्रमुख वत्सला गुप्ता का आया बयान, देखें वीडियो

फगवाड़ा : नशे को लेकर जिला पुलिस प्रमुख वत्सला गुप्ता का आया बयान, देखें वीडियो

फगवाड़ा : जिला पुलिस प्रमुख वत्सला गुप्ता ने कहा के बाहरी लोगों को पीजी व किराए पर रखने वाले मकान मालिक अपने किराएदारों की पूरी सूचना तुरंत अपने पुलिस थानों में दें, नहीं तो मकान मालिकों व पी.जी मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी वात्सला गुप्ता पुलिस परिसर में नशा मुक्त पंजाब के संबंध में करवाए गए समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा में बहुत बड़ी गिनती में बाहरी लोग रह रहे है, पर उनकी सूचना पुलिस के पास बहुत कम है। बाहरी लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन के लिए कपूरथला में अलग से ऑफिस तैयार किया गया है। जिसके चलते आप विदेशी लोगों की वेरिफिकेशन फगवाड़ा में न होकर कपूरथला में होगी। उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन करवाने वाले व्यक्ति को खुद कपूरथला में पेश होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन के इस प्रयास से अपराध को रोकने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए लोग पुलिस का सहयोग करें। क्योंकि नशा समाज में कोहड़ के तौर पर फैला हुआ है। जिसे रोकने के लिए पुलिस की जिम्मेदारी के साथ लोगों की भी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि नशे में समाज विरोधी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। अगर किसी को कोई शक है तो सही जानकारी देकर एक गुप्त पत्र उन्हें भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग के बिना कोई भी मुहिम सफल नहीं हो सकती। इसलिए अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए नशे को समाप्त करने के लिए पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने साफ किया के कोई भी व्यक्ति उन्हें नशे वाले के समर्थन में फोन ना करें। इस समारोह को एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह गिल ने लोगों से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि फगवाड़ा में किसी के साथ पक्षपात नहीं किया जा रहा। उनका यह प्रयास रहता है सभी को न्याय दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर अच्छे नागरिक को पुलिस थानों में सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर कुछ लोगों ने आरोप लगाए कि फगवाड़ा में सरेआम नशे का कारोबार चल रहा है। इस अवसर पर आप नेता जोगिंदर सिंह मार्ग पूर्व परिषद सरपंच पंच किसान नेता सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता मौजूद थे।