फगवाड़ा/राजेश : फगवाड़ा रेल ट्रैक के पास फिर भेदभरे हालातों में एक व्यक्ति का शव मिला है जिसकी सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी इंचार्ज गुरपेज सिंह अपनी पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे यहां उन्होंने लाश को अपने कब्जे में लेकर फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है मिली जानकारी के मुताबिक लाश के पास में से एक फोन मिला है फोन से संपर्क करने के बाद उसकी पहचान हरदीप सिंह पुत्र सरदारा सिंह वासी खोथडा के रूप में हुई .मृतक के घरवालों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।