AIIMS का सर्वर डाउन होने से मरीजों को आ रही परेशानी, हैकिंग की आशंका!

AIIMS का सर्वर डाउन होने से मरीजों को आ रही परेशानी, हैकिंग की आशंका!

नई दिल्‍लीः एम्स को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। एम्स का सर्वर पिछले 9 घंटों से डाउन है। इस सर्वर पर बेहद संवेदनशील जानकारी है जिसमें प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति समेत कई हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि यह हैकिंग का प्रयास हो सकता है। बता दें कि बीते 9 घंटों से नई दिल्‍ली एम्स का सर्वर रिस्‍पांस नहीं कर रहा है। टेक्‍नीशियन इसकी वजह जानने के प्रयास में लगे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि संभव है कि सर्वर को हैक करने का प्रयास किया गया है।

एम्स के सूत्रों के मुताबिक सर्वर हैक होने की वजह से काम नहीं कर रहा है। एम्स प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अस्पताल का सर्वर बुधवार सुबह 7 बजे से ही काम नहीं कर रहा है और यह बुधवार देर शाम तक भी ठप पड़ा हुआ है। इसकी वजह से ओपोडी में आने वाले मरीजों का पंजीकरण नहीं हो पाया।

मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने में भी दिक्कत हुई है। कई मरीजों को सर्वर डाउन होने को वजह से भर्ती नहीं किया जा सका है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिलने में भी बड़ी परेशानी आ रही है। सर्वर न चलने की वजह से कई मरीजों को छुट्टी भी नहीं मिल सकी है। सर्वर डाउन होने की वजह से मरीजों की जांच बुरी तरह प्रभावित हुई। बारकोड की सुविधा न कल पाने के कारण मरीजों के सैंपल जांचने में काफी परेशानी आई है।

इसी के साथ एम्स नई दिल्‍ली के सर्वर पर देश की सभी बड़ी और नामचीन हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड और अन्‍य जानकारियां है। इसमें राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और कई अन्‍य मंत्रियों का डेटा शामिल है। ऐसे में सर्वर पर मौजूद जानकारी काफी संवेदनशील मानी जा रही है।