कोरोना पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग खत्म, राज्यों को अस्पताल तैयार रखने की दी सलाह

कोरोना पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग खत्म, राज्यों को अस्पताल तैयार रखने की दी सलाह

नई दिल्लीः कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की है। लगभग पौने 2 घंटे तक पीएम मोदी की बैठक चली। बैठक में सबसे पहले कोविड पर स्वास्थ मंत्रालय के जरिए डीटेल ब्रीफिंग दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पीएम को विस्तार में ब्रीफ किया गया। विशेषज्ञों ने कोविड-19 पर भारत और चीन समेत अन्य देशों की स्थिति में फर्क को स्पष्ट किया। प्रधानमंत्री ने बैठक में कोरोना का हाल और स्वास्थ्य मंत्रालय की तैयारी को लेकर सवाल किया।

पीएम ने कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर अधिक निगरानी रखने की सलाह दी। उन्होंने जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस करने को कहा है। राज्यों को अस्पताल तैयार रखने की सलाह दी गई है। मास्क पहनने सहित कोविड उचित व्यवहार के पालन की सलाह दी गई है। त्योहारों का मौसम आने वाला है, ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान रखा जाए।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने बुजुर्गों और बीमार रहने वाले लोगों के लिए एहतियाती खुराक के टीकाकरण पर जोर दिया है। पीएम ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा की सराहना की। पीएम मोदी ने राज्यों से कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर, कर्मचारियों सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कोविड से संबंधित जरूरी सुविधाओं का ऑडिट करें। आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और कीमतों की नियमित निगरानी की जाए।

मीटिंग में हुए ये सभी शामिल

पीएम के साथ कोविड पर चल रही बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और अधिकारी, कैबिनेट सचिव राजीव गौना, गृह सचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव और अधिकारी, नीति आयोग के सीईओ और अधिकारी , पेट्रोकेमिकल सचिव, सिविल एविएशन सचिव मौजूद रहे।