डेढ़ साल की बच्ची की टैंक में गिरने से मौ'त

डेढ़ साल की बच्ची की टैंक में गिरने से मौ'त

मोहाली : सेक्टर 89 में एक डेढ़ साल की बच्ची खेलते खेलते पानी के स्टोरेज टैंक में गिर गई । जिससे परिवार अनजान था, कुछ देर बाद जब बच्ची दिखाई नहीं दी तो परिवार ढूंढने लगा। इधर-उधर सभी जगह देखा लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पिता को शक हुआ कि कहीं उसकी बच्ची पानी के स्टोरेज टैंक के अंदर तो नहीं चली गई।जिसे देख उसने बाल्टियों से टैंक का पानी निकालना शुरू कर दिया। जब पानी थोड़ा रह गया तो उसकी बच्ची दिखाई दी। जिसे उठाकर और तुरंत स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए। जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे तुरंत मोहाली के सिविल अस्पताल फेज-6 में ले जाने के लिए कहा कि सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बच्ची को मृत घोषित कर दिया। 

मृतक बच्ची जाह्नवी के पिता विकास कुमार ने बताया कि वह काम से घर लौटा था। उस दौरान उसकी पत्नी बर्तन धो रही थी और उनकी बेटी जाह्नवी कहीं दिखाई नहीं दे रही थी। इसके बाद उन्होंने उसे आसपास देखा लेकिन कुछ पता नहीं चला इसके बाद वह पड़ोसियों के पास भी गए लेकिन उन्हें भी कुछ नहीं पता था। इस दौरान उनकी नजर खुले पानी के अंडरग्राउंड टैंक पर पड़ी। उन्हें शक हुआ की बच्ची कहीं इसमें तो नहीं गिर गई, जब उसके अंदर से पानी निकलना शुरू किया तो बच्ची अंदर ही पड़ी थी।