राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनयूजे ( इंडिया) रणेश राणा को बीबीएन उद्योग संघ ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनयूजे ( इंडिया) रणेश राणा को बीबीएन उद्योग संघ ने किया सम्मानित

हिमाचली युवा द्वारा राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करना अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा

हमारा कोई लडक़ा नेशनल लेवल तक पहुंचा यह हमारे लिए गर्व की बात: गुलेरिया

बददी/सचिन बैंसल: बीबीएन उद्योग संघ की कार्यकारिणी बैठक ट्राईसिटी चंडीगढ़ में हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया ने की। इस बैठक में नेशनल यूूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा को भी सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया व महासचिव ठाकुर यशवंत सिंह ने रणेश राणा को हिमाचली टोपी देकर सम्मानित किया। राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रदेश का कोई लडका राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होने कहा कि 1996 में रणेश राणा इंडस्ट्रियल एरिया बददी बरोटीवाला बसने के बाद बददी का पहला युवा था जो कि अपना व्यावसायिक कैरियर छोडकर पत्रकारिता के क्षेत्र में आए थे और उन्होने हमेशा औद्योगिक विकास व रोजगार पर सकारात्मक तरीके से काम किया।

उन्होने हमेशा सब पक्षों को साथ लेकर ही अपनी पत्रकारिता को आगे बढ़ाया और सामाजिक बुराईयों को दूर कर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा की। गुलेरिया ने कहा कि उन्होने कभी भी आदर्शों और सिद्वांतो से समझौता नहीं किया और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी का मोह छोडकर स्वरोजगार अपनाया और अपने खर्च पर ही साथ साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री भी प्राप्त की और बाद में बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य बने।

औद्योगिक विकास के लिए व यहां के उद्योग जगत को प्रोत्साहन देने के मुददे उन्होने हमेशा सरकारों के समक्ष उठाए और क्षेत्र के विकास में भी इन्होने अहम भूमिका निभाई। गोदरेज समूह के महाप्रबंधक अजय पसरीजा ने कहा कि हमें रणेश राणा ने हर जरुरी सूचनाएं व समाचार समय पर पहुंचाए तथा उद्योग जगत को अपडेट रखा है। वहीं नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के नवनियुक्त रणेश राणा ने बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा दिए गए सम्मान के लिए तमाम पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि वो अब और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के मुददे व केंद्र सरकार से जुडे मसलों को उठाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे। इस अवसर पर उद्योग संघ के प्रधान राजेंद्र गुलेरिया, संरक्षक आईजेएम एस सिद्वू, महामंत्री वाई एस गुलेरिया,प्रदीप शर्मा, शाम लाल सिंगला, राजीव अग्रवाल, आर जी अग्रवाल, संरक्षक शैलेष अग्रवाल,  अशोक राणा, एसके ठाकुर, विजय अरोडा, राजीव सत्या, मुकेश श्रीवास्तव, इंडोफार्म ट्रैक्टर के निदेशक पुनीत रलहन, हरीश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, युवराज सिंह छौक्कर, पीसी मरवाह, अजय पसरीजा, अजय वर्मा सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।