एनएसयूआई कांग्रेस की सर्वधर्म विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाए: देवेन्द्र भुट्टो 

एनएसयूआई कांग्रेस की सर्वधर्म विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाए: देवेन्द्र भुट्टो 
ऊना/सुशील पंडित: एनएसयूआई इकाई बंगाणा की मासिक बैठक शनिवार को एनएसयूआई की कार्यकारी सदस्या रितिक ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव देवेंद्र भुट्टो ने शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में पूर्व में रहे ऊना कालेज एनएसयूआई के अध्यक्ष रमन कुमार व पूर्व ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज ठाकुर उपस्थित रहे। देवेंद्र भुट्टो ने कार्यकर्ताओं के साथ न केवल संवाद स्थापित किया अपितु उन्हें चुनाव और सामाजिक बदलाव को लेकर भी टिप्स प्रदान किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव समाज को जोडऩे का काम किया है और एनएसयूआई को कांग्रेस की इस सर्वधर्म सद्भाव की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने अगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
भुट्टो ने कहा कि इस सत्र में भी एनएसयूआई ने कॉलेज में बेहतर कार्य करते हुए सभी को एकजुट किया है । उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कॉलेज में किसी भी छात्र को कोई समस्या पेश आती है, तो उसके लिए हर संभव मदद के लिए तैयार रहूगां। उधर, पूर्व ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष एनएसयूआई ने बेहतर कार्य किया है और 25 जरूरतमंद बच्चों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र भुट्टो के सहयोग से कॉलेज में दाखिला करवाया। इस मौके पर कैप्टन प्रीतम राणा, एनएसयूआई से कामना, श्वेता, कोमल, शानू, राहुल राणा, अतुल, अक्षय, निकिता, साक्षी, कामिनी, रक्षा, अभिषेक सहित अन्य उपस्थित रहे।