बंगाणा विकास खंड में पिछले वित्त वर्ष में खर्च हुए 30 करोड़ रुपये: वीरेंद्र कंवर

बंगाणा विकास खंड में पिछले वित्त वर्ष में खर्च हुए 30 करोड़ रुपये: वीरेंद्र कंवर

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

ऊना (सुशील पंडित)। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान बंगाणा विकास खंड में 30 करोड़ रुपये से अधिक की धन राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई है। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ थानाकलां में आयोजित की गई एक समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत बंगाणा विकास खंड में 25 करोड़ जबकि अन्य मदों से पाँच करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए सभी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करें और उसी अनुरूप कार्य करें।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो रहा है ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि पौधारोपण के कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएं। इसके अतिरिक्त जो कार्य पहले से शुरू है उन्हें भी तुरंत पूरा करें। 

इसके अतिरिक्त वीरेंद्र कंवर ने बिजली, पानी तथा अन्य सुविधाओं के संदर्भ में भी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विस्तार में चर्चा की और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

पंचायत समिति के सदस्यों के साथ की विकास कार्यों पर चर्चा
इससे पूर्व वीरेंद्र कंवर ने पंचायत समिति बगाणा के सदस्यों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की और कहा कि पंचायत समिति बंगाणा ने पंचायतों को 48.62 लाख रुपये जारी किए हैं। पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 12 लाख रुपये स्वछता, 12 लाख रुपये पीने के पानी तथा 24 लाख रुपये सोलर लाइटें लगाने तथा अन्य कार्यों के लिए पंचायतों को दिए हैं।
बैठक में जिप उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, बंगाणा पंचायत समिति के अध्यक्ष देवराज शर्मा एवं सदस्य तथा विभिन्न पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।