पंजाब और हरियाणा में NIA की रेड, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

पंजाब और हरियाणा में NIA की रेड, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

मोगाः खालिस्तानी नेटवर्क को खत्म करने के लिए एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ दिनों पहले भी एनआईए की तरफ से कई राज्यों में खालिस्तानी नेटवर्क के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। वहीं आज एक बार फिर एनआईए की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। पंजाब और हरियाणा की करीब 15 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है। खालिस्तानी नेटवर्क को खंगालने के लिए एनआईए की तरफ से रेड मारी जा रही है। मोगा के चाड़िक के गांव झंडेवाला में बुधवार सुबह एनआईए ने लाभ सिंह के घर में रेड की। एनआईए के साथ मोगा पुलिस भी है। जानकारी के अनुसार किसी फंडिंग को लेकर पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों से एकत्रित जानकारी के मुताबिक जिला मोगा के गांव झंडेयाना की हरप्रीत कौर पत्नी गुरलाब सिंह (पुराना गांव भागीबंदर, तलवंडी साबो) फेसबुक पर दीप सिद्धू के साथ अटैच थी। बताया जा रहा हैकि दीप सिद्धू की मौत के बाद वो अमृतपाल के साथ लिंक में भी थी। सूत्रो की मानें इसके संदर्भ में ही एनआईए की टीम द्वारा जिला पुलिस को साथ लेकर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल एनआईए के किसी अधिकारी या पंजाब पुलिस के किसी अधिकारी ने इस कार्यवाही की पुष्टि नहीं की है।

वहीं हरप्रीत कौर के विदेश में बैठे बघेल सिंह से भी वह फोन पर बात कर चुकी है। लाभ सिंह पत्नी हरप्रीत कौर ने बताया अपना एक सोशल मीडिया पर चलाती है और वह एक राइटर भी है और दीप सिद्धू के साथ फेस बुक पर आटैच थी। एनआईए की टीम ने उसका मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज उसके यहां से खंगाल कर गए है। वहीं हरप्रीत कौर 24 तारिख को चंडीगढ़ बुलाया है। उसने कहा कि उसके बैंक खाते में कोई ट्रांसजेकन नहीं हुई है। उसने बताया कि वह किसी भी गलत गति विधि में शामिल नहीं है और उसका पति पहले ग्रंथि था और उसके नाम का ही वह सोशल मीडिया पेज चलाती है।