टीवी मुक्त अभियान के सफल क्रियान्वन में कारगर सिद्ध होगी मिनी डिजिटल एक्सरे मशीन -सीएमओ 

टीवी मुक्त अभियान के सफल क्रियान्वन में कारगर सिद्ध होगी मिनी डिजिटल एक्सरे मशीन -सीएमओ 
ऊना/सुशील पंडित : सीएमओ डाॅ मंजू बहल ने जानकारी देते हुए बताया कि रिमेक्स केए-6 हैण्ड हेल्ड डीजिटल एक्सरे मशीन के जरिए टीबी रोगियों की स्क्रीनिग की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह एक पोर्टेबल मशीन है जिसका उपयोग अस्पताल के इलावा फील्ड में किसी भी गावं, झुगी झोंपड़ी व् इंडस्ट्रीज में टीवी स्क्रीनिंग के लिए आसानी से किया जा सकता है। मशीन की सहायता से ग्रामीण व दूर-दराज क्षेत्रों में टीबी मुक्त अभियान के सफल क्रियान्वन को बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि मशीन के माध्यम से समय रहते टीबी के सम्भावित मरीजों में लक्षणों का पता कम समय में लगाने में सहायता मिलेगी तथा टीवी मुक्त ऊना के लक्ष्य को निर्धारित समय में हासिल करना आसान होगा। डाॅ मंजू बहल ने बताया कि हाल ही में इस मशीन की गुणवत्ता को जांचने के लिए इसका प्रयोग जिला के अस्पताल व खंड अम्ब के अंतर्गत आने वाले कुठेडा खैरला गांव में किया गया जिसके परिणाम भी संतोषजनक पाए गए हैं।
डाॅ मंजू बहल ने बताया कि मशीन से लिए गये एक्सरे उच्च श्रेणी के होने के साथ-साथ यह मशीन आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स की हायता से टीबी के लक्षणों कि एक्सरे रीडिंग व रिपोर्टिंग करने में सक्षम है। इस मशीन के द्वारा शरीर के किसी भी हिस्से का एक्सरे लिया जा सकता है तथा मरीज के लिए रेडिएशन् का खतरा भी कम है।
सीएमओ ऊना ने बताया कि अब इस मशीन का उपयोग जिला स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना द्वारा क्षय रोगियों की खोज हेतु चलने वाले अभियान में किया जायेगा जिससे की भारत सरकार द्वारा रखे गये 2025 के क्षय रोग मुक्त भारत अभियान के लक्ष्य व् हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 2024 के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगी।